ऐ लोगो जो ईमान लाए हो जब पुकारा जाए नमाज के लिए जुमे के दिन तो अल्लाह के जिक्र की तरफ दौड़ो और खरीदना बेचना छोड़ दो, यह तुम्हारे लिए बेहतर है अगर तुम जानो।
जुमुआ 62: 9
उनमें से ऐसे लोग सुबह व शाम उसकी तसबीह करते हैं जिन्हें तिजारत और खरीदना-बेचना अल्लाह की याद से और अकामते नमाज व अदाए जकात से गाफिल नहीं कर देता।
नूर 24: 37
हमने तुम्हें जमीन पर सत्ता (इख्तियारात) के साथ बसाया है और तुम्हारे लिए जीने का सामान दिया है ।
आराफ 7: 10
फिजूलखर्ची
फिजूलखर्ची न करो फिजूलखर्च लोग शैतान के भाई हैं और शैतान अपने रब का नाशुक्रा है।
बनी इस्राईल 17: 27
(लोगो!) तुम को (माल की) बहुत सी तलब ने गाफिल कर दिया है। यहां तक कि तुम कब्रों में जा पहुंचे। देखो तुम्हें बहुत जल्द मालूम हो जाएगा।
तकासूर 102: 1-3
आदमी का उस माल में एक हिस्सा है जो मां बाप और रिश्तेदारों ने छोड़ा है।
निसा 4: 7
(उत्तराधिकारी के रूप में मिलने वाले हिस्से का विस्तृत वर्णन सूरा निसा में पढ़ें)
ऐ लोगो जो ईमान लाए हो! मैं बताऊं तुम्हे तिजारत जो तुम्हें बड़े अजाब से बचा ले? ईमान लाओ अल्लाह और उसके रसूल पर और कोशिश करो अल्लाह की राह में अपने मालों से और अपनी जानों से। यही तुम्हारे लिए उत्तम है यदि तुम जानो।
सफ्फ 61: 10-11
और उनके मालो में मांगने वालों और वंचित गरीबों का हक होता है।
जारियात 51: 19
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें