सब मिलजुल कर अल्लाह की रस्सी को मजबूत पकड़ लो और तफरके (अलग अलग फिरकों में बंट जाना) में न पड़ो।
आले इमरान 3: 103
(अल्लाह की रस्सी का अर्थ कुरआन मजीद)
मोमिन तो एक दूसरे के भाई हैं इसलिए अपने भाइयों के दरमियान ताल्लुकात (संबंधों) को ठीक करो और अल्लाह से डरो। उम्मीद है कि तुम पर रहम किया जाए।
हुजुरात 49: 9
जब तुम्हारे पास वे लोग आएं जो हमारी आयात पर ईमान लाते है (यानी मुसलमान) तो उनसे कहो- ''तुम पर सलामती है''। (सलामु अलेयकुम)
अनआम 6: 54
जो काम नेकी और परहेजगारी (अल्लाह के डर के कारण) के हैं उनमें सबको सहयोग दो और गुनाह (पाप) और हक मारने (अत्याचार व ज्यादती ) के काम मे किसी का भी सहयोग न करो।
माइदा 5: 2
बेटा। नमाज कायम कर, नेकी (भलाई) का हुक्म दे, बदी (बुराई) से मना कर, और जो मुसीबत भी पड़े उस पर सब्र कर।
लुकमान 31: 17
और यह है कि लोगों से भली बात कहो और नमाज कायम करो, जकात दो।
बकर 2: 83
ऐ लोगो जो ईमान लाए हो! न मर्द दूसरे मर्दों का मजाक उड़ाएं। हो सकता है कि वे उनसे बेहतर (अच्छे) हों, और न औरतें दूसरी औरतों का मजाक उड़ाएं, हो सकता है कि वे उनसे बेहतर हों, एक दूसरे को ताने न दो, और न एक दूसरे को बुरे नाम से पुकारो। ईमान लाने के बाद नियम तोडऩे वालों में शुमार होना बहुत बुरी बात है।
हुजुरात 49: 11
छोड़ो उन लोगों को, जिन्होंने अपने धर्म (दीन) को खेल और तमाशा बना रखा है और जिन्हें दुनिया की जिन्दगी ने फरेब (धोखे) में डाल रखा है। हाँ मगर यह कुरआन सुना कर नसीहत की, कहीं ऐसा ना हो कि वह आदमी अपनी करतूतों के कारण तबाही में पड़ जाए कि अल्लाह से बचने वाला कोई दोस्त (हामी, मददगार,) और सिफरिश करने वाला न हो।
अनआम 6: 70
अगर मोमिनों में से दो गिरोह आपस मे लड़ पड़े तो उनके बीच सुलह करा दो। फिर अगर उनमें से एक गिरोह दूसरे गिरोह पर ज्यादती करे तो ज्यादती करने वालों से लड़ो यहाँ तक कि वे अल्लाह के हुक्म की तरफ पलट आएं तो उनके बीच न्याय के (इंसाफ) साथ सुलह करा दो और इंसाफ करो कि अल्लाह इंसाफ करने वालों को पसंद करता है।
हुजुरात 49: 9
और माफी मांगो (अल्लाह से) अपने कसूर के लिए भी और मोमिन मर्द और मोमिन औरतों के लिए भी ।
मुहम्मद 47: 19
और जब तुम्हारे पास ऐसे लोग आया करें जो हमारी आयतों पर ईमान लाए हैं तो अस्सलामु अलेयकुम कहा करो ।
अनआम 6: 54
जब कोई तुमसे सलाम करे तो तुम उसको उससे बेहतर तरीके से जवाब दो।
निसा 4: 86
और लोगों से भली बात कहो।
बकर 2: 83
और नेकी का हुक्म दो और बुराई से रोको।
लुकमान 31: 17
और उस आदमी से ज्यादा भली बात कहने वाला और कौन होगा जो अल्लाह की तरफ बुलाए और नेक काम करे और कहे- मैं मुसलमान हूँ ।
हा मीम सजदा 41: 33
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें